कौशाम्बी,
तेज रफ्तार ट्रक हाई वोल्टेज विद्युत खंभे से टकराकर आटो पर पलटा, ट्रक और आटो में लगी आग, एक युवक गंभीर झुलसा,
यूपी के कौशाम्बी जिले में एक बड़ा हादसा टल गया,हादसे में एक युवक गंभीर झुलस गया,जबकि कई लोग बाल बाल बच गए,घटना कोखराज थाना क्षेत्र की है जहा हरियाणा से प्रयागराज की तरफ जा रहा तेज रफ्तार कंटेनर ट्रक कशिया पश्चिम पेट्रोल पंप के पास हाई वोल्टेज विद्युत खंभे से टकराकर पलट गया, जिससे कंटेनर के आगे जा रहा आटो कंटेनर ट्रक के नीचे दब गया, हाई वोल्टेज विद्युत पोल से टकराने के बाद कंटेनर और आटो में आग लग गई , हादसे में एक ब्यक्ति झुलस गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
कंटेनर पलटने से सड़क पर अफरा-तफरी मच गई, मामले की सूचना पाकर घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और सड़क से जाम हटाया। वही घटना के बाद ट्रक चालक और क्लीनर ट्रक से कूदकर फरार हो गए।वही आटो चालक मुकेश पुत्र ब्रह्मदेव यादव निवासी कटरा बाजार सोनपुर थाना कोडरौना संत रविदास नगर भदोही गंभीर रूप से झुलस गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल मुकेश कुमार को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया और जांच में जुटी हुई है।








