कौशाम्बी,
दो बाईकों में आमने सामने टक्कर,बाइक सवार एक युवक की मौत,3 घायल,एक की हालत नाजुक,
यूपी के कौशाम्बी जिले में पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र में दो बाइको में आमने-सामने टक्कर हो गई, हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य घायल बताए जा रहे हैं।जिसमे से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और घायल युवकों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। पुलिस ने मृतक के घरवालों को सूचना दी,जिसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया,रोते बिलखते हुए परिजन घटनास्थल पर पहुंचे।
घटना पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के दानपुर महावा गांव के पास देर रात की है जहा मंझनपुर थाना क्षेत्र के घना का पूरा के रहने वाला प्रवेश कुमार (28) पुत्र रामशरण शनिवार को अपनी ससुराल गया हुआ था। प्रवेश ससुराल से किसी काम को लेकर असाढ़ा आया था। वहां से वह करीब साढ़े 8 बजे रात ससुराल लौट रहा था। इसी बीच उसे कस्बे का एक अज्ञात युवक बाइक पर लिफ्ट मांग कर बैठ गया। उनकी बाइक दानपुर महुआ के पास पहुंची थी कि अचानक सामने से आ रही बाइक से तेज रफ्तार गति से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइकों के परखचे उड़ गए।
हादसे में प्रवेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया,जबकि उसकी गाड़ी में बैठा अज्ञात युवक घायल हो गया। दूसरी बाइक पर सवार पप्पू पुत्र धर्मराज निवासी जमुआ थाना करारी व अनुज पुत्र दुर्गा प्रसाद हाजीपुर थाना मंझनपुर घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पश्चिम शरीरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को जिला अस्पताल एम्बुलेंस के जरिए भेज दिया जहा उनका इलाज चल रहा है।