कौशाम्बी,
शॉर्ट-सर्किट से घर में लगी आग, 4 पशु समेत घर का सामान जलकर राख,
यूपी के कौशाम्बी जिले में चरवा थाना क्षेत्र के कूडापुर गांव पोस्ट सैयद सरावा में मगलवार रात घर में बिजली शॉर्ट सर्किट होने से छप्पर के घर में आग लग गई। ग्रामीण जब तक मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाते, तब तक घर का सारा सामान जल राख हो गया,जिसमे किसान के 4 पशु जो जिंदा जल गए।
मूरतगंज विकास खंड के कूडापुर गांव निवासी राम सुमेर पुत्र राम प्रसाद मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है, मंगलवार रात वह खाना खाकर परिजनों के साथ दूसरी मकान में सो रहा था। इसी दौरान रात में शॉर्ट-सर्किट से मकान में आग लग गई। कुछ ही देर में आग फैल गई। आग की लपटों को देख पास रहने वाले शोर मचाते हुए पहुंचे ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जब तक ग्रामीण आग को बुझा पाते उसके घर का सारा सामान और 4 बकरिया जिंदा जल गई,
शंकर लाल के अनुसार आग से गेहूं, धान,नकदी,4 बकरिया समेत गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। जिससे लगभग 2लाख धन हानि हुई है।








