कौशाम्बी
योगी सरकार के सख्त आदेश के बावजूद जिले में आवारा पशुओ का सड़को पर आना बदस्तूर जारी है।आवारा पशुओं के सड़क पर रहने से आये दिन बाइक और कार सवार दुर्घटना के शिकार हो जाते है।ताजा मामला चरवा थाना क्षेत्र का है जहां लोगो की मददगार डायल 112 की हादसे की शिकार हो गई।चरवा थाना क्षेत्र में इवेंट पर जा रही डायल 112 की PRV 1212 अचानक पलट गई।सड़क पर अचानक आवारा पशु आ जाने से हादसा हो गया,हादसे में डायल 112 में तैनात तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।सूचना पर तत्काल चरवा थाना पुलिस और ग्रामीणों से पुलिस कर्मियों को बाहर निकाला और इलाज के लिए चरवा अस्पताल भेजा।









