आडियो संदेश के माध्यम से लोगो को किया जागरूक

कौशाम्बी

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत गुरुवार को एआरटीओ शंकर जी सिंह एवं यातायात प्रभारी रविंद्र त्रिपाठी व यातायात टीम द्वारा संयुक्त रुप से पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से समदा, ओसा, करारी रोड तथा महेवा घाट रोड पर ऑडियो एवं संदेश प्रसारित कर वाहन चालकों एवमआम जनमानस को जागरूक किया गया।तथा यातायात का पालन न करने वाले वाहन चालकों को रोक कर अनुपालन न करने का कारण पूछते हुए यातायात के नियमों का पालन किए जाने हेतु जागरूक एवम प्रेरित किया गया साथ ही प्रवर्तन की कार्यवाही करते हुए 75 वाहनों का ई चालान किया गया और 06 वाहन चालकों से ₹3000 शमन शुल्क वसूल किया गया। कोविड-19 से बचाव हेतु लोगों को जागरूक किया गया तथा अनुपालन न करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध जुर्माने की कार्यवाही की गई।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor