कौशाम्बी,
हाइवे किनारे खड़ा कर टायर बदल रहा था डीजे,पीछे से आई दो ट्रक टकराई,एक की मौत,कई घायल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में शादी का कार्यक्रम कर वापस लौट रहे सड़क के किनारे खड़े डीजे से पीछे से आ रही दो ट्रक टकरा गई,हादसे में डीजे में रहे एक मजदूर की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के गुलामीपुर हाइवे की देर रात की है जहा एक डीजे शादी का कार्यक्रम निपटाकर वापस आ रहा था और अचानक उसका टायर पंचर हो गया,डीजे के साथ रहे लोग डीजे का टायर बदल रहे थे तभी अचानक पीछे से आ रही दी ट्रके आकर डीजे से टकरा गई,हादसे में दबकर डीजे के एक मजदूर की मौत हो गई,जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और जांच में जुटी हुई है।