कौशाम्बी,
भरवारी में सर्राफा कारोबारी की दूकान में लगी आग, मची अफरा-तफरी,
यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी पुरानी बाज़ार मोहल्ले में गुरूवार की सुबह एक सर्राफा कारोबारी की दूकान में शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गयी। शटर के भीतर से तेज धुंआ निकलता हुआ देख लोगों ने कारोबारी को फोन पर सूचना दी।सूचना पाकर कारोबारी दूकान आया और किसी तरह शटर खोला तो भीषण आग लगी थी, स्थानीय लोगों ने बालू और पानी डालकर घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
भरवारी मेहता रोड़ निवासी पवन वर्मा ने पुरानी बाजार मोहल्ले में पवन ज्वेलर्स के नाम से सर्राफा की दूकान खोल रखी है। बुधवार की शाम को पवन दूकान बंद करके घर चले गये। स्थानीय लोगों के अनुसार गुरूवार की सुबह पवन ने दूकान का शटर खोलकर साफ सफाई की और फिर शटर का ताला बंद कर किसी काम से घर चले गये। सुबह तकरीबन 9:30 बजे दूकान के भीतर से तेज धुंआ बाहर निकलने लगा। तेज धुंआ देख लोगों ने पवन वर्मा को फोन पर सूचना दी। सूचना पाकर दूकानदार दूकान आया और किसी तरह शटर खोला तो भीषण आग लगी थी।
किसी तरह स्थानीय लोगों ने बालू और पानी डालकर घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने की वजह इनवर्टर में शार्ट सर्किट बताई गयी। पूरी घटना में कारोबारी का लगभग 20 हजार रूपये का नुकसान हुआ। स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी पर भरवारी चौकी प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह भी जांच पड़ताल को पहुँचे।








