कौशाम्बी,
बाइक और कार में जबरदस्त भिडंत,मासूम बच्चे की मौत,दंपत्ति घायल,घटना CCTV में कैद
यूपी के कौशाम्बी जिले में बाइक और कार में जबरदस्त भिडंत हो गई,हादसे में मासूम बच्चे की मौत हो गई वही दंपत्ति गंभीर घायल हो गए,हादसे के बाद कार सवार हादसे के बाद फरार हो गया,हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने घायलों को अस्पताल भेजा और पुलिस को सूचना दी। वही घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई।पुलिस घटना की जांच में जुट गई है।
घटना कड़ा धाम थाना क्षेत्र के देवीगंज के पास की है जहा नगर पंचायत दारानगर कड़ाधाम के वार्ड नं 13 निवासी रिंकू गुप्ता पुत्र लल्लू गुप्ता सोमवार की शाम अपनी पत्नी सीमा व 9 माह के पुत्र शिवा को लेकर देवीगंज बाजार दवा लेने आया था।बताते हैं कि बाइक सवार दंपति जैसे ही देवीगंज के अलीपुर जीता रोड पर पहुंचे तभी गलत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया।हादसे में बाइक सवार दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
घटना की सूचना पर पहुंची कड़ाधाम थाना पुलिस ने घायल दंपति को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया और मासूम के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा और जांच में जुट गई।