शराब के नशे में धुत स्कूल वाहन चालक ने सब्जी के ठेले में मारी टक्कर,दुकान पर चढ़ा दिया वाहन,तीन लोग घायल

कौशाम्बी,

शराब के नशे में धुत स्कूल वाहन चालक ने सब्जी के ठेले में मारी टक्कर,दुकान पर चढ़ा दिया वाहन,तीन लोग घायल

यूपी के कौशाम्बी जिले में शराब के नशे में धुत स्कूल वाहन चालक ने तेज रफ्तार में सब्जी के ठेले में टक्कर मारी और पटरी पर लगी सब्जी की दुकान पर वाहन चढ़ा दिया,जिसमे तीन लोग घायल हो गए वही सब्जी के ठेले के कई टुकड़े हो गए और पटरी पर लगी सब्जी की दुकान में रखी सब्जियां खराब हो गई।घटना के बाद लोगो की भीड़ जमा हो गई,गनीमत रही कि स्कूली वाहन में बैठे बच्चो को चोट नहीं आई,अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता।

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे की है जहा डाकघर के पास स्कूल का एक वाहन स्कूली बच्चो को लेकर जा रहा था,तभी अचानक तेज आवाज के साथ सब्जी की दुकान को कुचलते हुए सब्जी के ठेले से टकरा गया,टक्कर इतनी तेज थी कि ठेले के कई टुकड़े हो गए,वही सब्जियां दूर दूर तक उछलकर सड़क पर फैल गई।स्कूली वाहन KPS स्कूल का बताया जा रहा है।

घटना में सब्जी लगाने वाले के मुस्ताक पुत्र निजाम 14 साल, इम्तियाज 16 साल,सब्जी खरीद रहे डॉक्टर रमेश को टक्कर से गंभीर चोट लग गई। जिसमे डॉ रमेश को अधिक चोट आई है,जिन्हे लेकर इलाज के लिए बच्चे प्रयागराज ले गए है।

घटना अली सूचना पर पहुंची भरवारी चौकी पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और स्कूल वाहन को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor