कौशाम्बी,
चूल्हे की चिंगारी से अचानक लगी आग में तीन घरों की गृहस्थी जलकर राख,लाखो का हुआ नुकसान,एक बकरी की मौत
यूपी के कौशाम्बी जिले में चूल्हे की चिंगारी से अचानक लगी आग में तीन घरों की गृहस्थी जलकर राख हों गई,इस आगजनी में जहा एक बकरी की जलकर मौत हो गई वही तीन परिवारों को लाखो का नुकसान हुआ है।आग लगने की घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
घटना चायल तहसील क्षेत्र के रसूलपुर बदले गांव की है जहा के विनोद कुमार के घर की महिलाएं शनिवार रात करीब आठ बजे चूल्हे पर खाना पका रहीं थीं। इस दौरान चूल्हे से निकली चिंगारी से ऊपर पड़े छप्पर में आग लग गई। महिलाएं शोर मचाते हुए बाहर भागीं तो मोहल्ले लोग जुटे। लोग आग पर काबू पाने का प्रयास कर ही रहे थे कि लपटों ने पड़ोसी अंतराम व कमलेश के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया।
इस दौरान फायर स्टेशन को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे अग्निशमन दल ने किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक तीन घरों की पूरी गृहस्थी जलकर राख हो गई।








