तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार अधेड़ को मारी टक्कर,बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत

कौशाम्बी,

तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार अधेड़ को मारी टक्कर,बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत,

यूपी के कौशाम्बी जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है जहा एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार अधेड़ को जोरदार टक्कर मार दी, कार की टक्कर से बाइक सवार गंभीर घायल हो गया,जिसे प्रयागराज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहा बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गई,अधेड़ की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

घटना कोखराज थाना क्षेत्र के बारीपुर गांव के पास नेशनल हाइवे की है जहा एक तेज रफ्तार कार कानपुर की तरफ से आई और बाइक सवार सिपाही लाल पुत्र बेनी प्रसाद उम्र लगभग 62 साल को टक्कर मार दी,टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया,मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कार सवार को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची कोखराज थाना पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से प्रयागराज इलाज के लिए भेजा जहा उसकी मौत हो गई,सिपाही लाल की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।वही पुलिस ने मृतक सिपाही लाल के शव का पोस्टमार्टम प्रयागराज में करा रही है।

इस घटना के संबंध में कोखराज थाना प्रभारी इंद्रदेव ने बताया कि देर शाम को कार ने बाइक में टक्कर मार दी थी,उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है, शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है,परिजनो की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्यवाई की जायेगी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor