नहर के पानी में पशुओं के लिए चारा धो रही थी महिला,पैर फिसलने से पानी में गिरकर हो गई मौत

कौशाम्बी,

नहर के पानी में पशुओं के लिए चारा धो रही थी महिला,पैर फिसलने से पानी में गिरकर हो गई मौत,

यूपी के कौशाम्बी जिले में नगर के पानी में पशुओं के लिए चारा धोते समय महिला का पैर फिसल गया,पैर फिसलने से महिला की पानी में गिरकर मौत हो गई,सुबह लोगो ने महिला का शव उतराते हुए देखा तो हड़कंप मच गया,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।

घटना पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के पूरब शरीरा वार्ड मसूरिया दीन की है जहा के निवासी भैया लाल की पुत्री सरोज देवी उम्र 26 वर्ष गुरुवार की शाम जानवरों के लिए खेत की तरफ घास काटने गई थी, बताते हैं कि घास काटने के बाद वापस घर आ रही थी तभी बड़ी नहर पटरी के पास अचानक इसका पैर फिसल गया जिससे वह नहर के गहरे पानी में जा गिरी और डूबने से उसकी मौत हो गई।

रास्ते से जा रहे राहगीरों की नजर नहर के पानी में उतराते हुए युवती के शव पर पड़ी तो शोर मचाने लगे,इसी बीच वहां लोगों का मजमा लग गया मौके में मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी गई,मौके में पहुंची पुलिस ने पानी में उतरा रहे युवती के शव को बाहर निकाल कर उसकी पहचान भैया लाल के पुत्री के रूप में की

पुलिस द्वारा महिला के परिजनों को सूचना दी गई ,सूचना मिलते ही मृतक महिला के माता-पिता व परिजन रोते बिलखते पहुंच गए, परिजनों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने महिला के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor