भरवारी में हाइटगेज से टकराने वाली थी मजदूरों से भरी पिकप गाड़ी,लोगो ने मचाया शोर,बाल बाल बची मजदूरों की जान

कौशाम्बी,

हाइटगेज से टकराने वाली थी मजदूरों से भरी पिकप गाड़ी,लोगो ने मचाया शोर,बाल बाल बची मजदूरों की जान,

यूपी के कौशाम्बी जिले के भरवारी रेलवे क्रासिंग पर लगने वाले जाम से राहत देने के लिए रेलवे विभाग ने रेलवे क्रासिंग के दोनों तरफ परमानेंट हाइट गेज लगा दिया है। रेलवे ने रेलवे क्रासिंग के दोनों तरफ 8 फिट की ऊंचाई का हाइट गेज लगा दिया है,जबकि पहले यहाँ 10 फिट पर हाइट गेज लगाने के लिए आदेश हुआ था,परंतु रेलवे के ठेकेदार ने रेलवे क्रासिंग के दोनों तरफ मात्र 8 फिट की ऊंचाई पर ही हाइट गेज लगा दिया,जिसके बाद अब मात्र 8 फिट से कम ऊंचाई वाले वाहन ही यहां से गुजर रहे है।

वही बाहर से आने वाले वाहन चालक अभी हाइट गेज की इस ऊंचाई से अनभिज्ञ है, तभी तो वह दूर से रेलवे फाटक खुला देकर तेजी से आते है और गाड़ी न निकलने पर वापस लौट जाते हैं।

शनिवार की सुबह को भी एक मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी जो कि कोखराज से दो दर्जन मजदूरों को लेकर मंझनपुर की ओर जा रही थी। जैसे ही मजदूरों से भरी पिकअप के चालक ने रेलवे फाटक खुला देखा तो वह तेजी से निकलने की होड़ में स्पीड बढ़ा दिया। इस दौरान तकरीबन छ: मजदूर जो कि पिकप के हुड में ऊपर बैठे थे। सभी हाइटगेज से लड़ने ही वाले थे कि स्थानीय लोगों ने जोर जोर से चिल्लाना शुरू किया तो पिकप चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दी। ब्रेक लगते ही छ: मजदूरों की जान बच गयी वरना हाइटगेट में टकराने के बाद उन सभी का सिर फट जाता और एक बड़ा हादसा हो जाता।

पिकप गाड़ी के रूकने के बाद जब ऊपर हुड में बैठे मजदूर नीचे ऊतरे तो पिकप चालक ने धीरे से रेलवे फाटक से पिकअप निकाल कर मजदूरों को बैठा कर रफूचक्कर हो गया।

भरवारी रेलवे फाटक पर नये लगे हाइट गेज की ऊंचाई कम होने से अक्सर 8 फिट से ज्यादा ऊंचाई वाले वाहन फाटक पार करने के दौरान फंस जाते है। और वाहन चालक भी हाइट गेज की ऊंचाई की अनभिज्ञता के चलते परेशान होते है। ऐसे जाम भी लग जाता है। रोज हो रही इस तरह की घटनाओं को रोजने के लिए स्थानीय लोगों ने रेलवे विभाग से दोनों ओर लगे हाइट गेट से कुछ दूरी पहले ऊंचाई लिखकर संकेतक बोर्ड लगाने की मांग की है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor