कौशाम्बी,
कोरियर डिलीवरी बॉय की सड़क हादसे में मौत,परिजनो में मचा कोहराम,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कोरियर लेकर डिलीवरी करने जा रहा बाइक सवार डिलीवरी बॉय सड़क हादसे में गंभीर घायल हो गया,जिसे लोगो ने एंबुलेंस की सहायता ऐसे जिला अस्पताल भेजा जहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई,युवक की मौत से परिजनो में कोहराम गया,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।
घटना मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस लाइन के पास की है जहा दुर्गेश कुमार 25 पुत्र राम विशाल निवासी भरसवा बाइक से कोरियर डिलीवरी करने जा रहा था,तभी अचानक किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और फरार हो गया,घटना के बाद लोगो ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी,सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा जहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
युवक की मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली तो कोहराम मच गया,परिजन रोते बिलखते जिला अस्पताल पहुंच गए,युवक की मौत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।