दो बाइको की आमने सामने से जबरदस्त भिडंत,हादसे में दो युवको की मौत

कौशाम्बी,

दो बाइको की आमने सामने से जबरदस्त भिडंत,हादसे में दो युवको की मौत,

यूपी के कौशाम्बी जिले में दो बाइको की आमने सामने जबरदस्त भिडंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक सवार युवकों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई, मामले की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,वही जानकारी मिलते ही दोनों परिवार के लोग भी रोते बिलखते घटना स्थल पर पहुंच गए हैं मौके पर कोहराम मचा हुआ है

घटना करारी थाना क्षेत्र के संवरो बाजार के पास की है जहा करारी थाना क्षेत्र के पिंडरा सहाबनपुर निवासी ताराचंद उर्फ जग्गू उम्र 22 वर्ष पुत्र हरिलाल शुक्रवार की शाम 7 बजे करारी बाजार से वापस घर लौट रहा था जैसे ही सवरो बाजार के पास पहुँचा उसकी बाइक सरायअकिल थाना क्षेत्र के फकीराबाद निवासी आकाश उम्र 25 वर्ष पुत्र रमेश केसरवानी की बाइक से आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, हादसे में दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर गम्भीर लहुलुहान हो गए, मौके पर कोहराम मच गया।

हादसा देख कर स्थानीय लोग मौके पर दौड़ पड़े। आनन फानन दोनों घायलों को सड़क से उठाकर किनारे किया और सूचना पुलिस के साथ ही एंबुलेंस को दी। एंबुलेंस पहुंचने से पहले ही ताराचंद्र की सांसें थम गईं। वहीं गंभीर हालत में आकाश को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान आकाश की भी मौत हो गई। जवान बेटों की मौत से दोनों पीड़ित परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है।पुलिस ने दोनो युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor