कौशाम्बी,
मातम में डूबा शादी वाला घर,आवारा पशु को बचाने में पेड़ से टकरा गई कार,बेटी की शादी का कार्ड बांट कर वापस आ रहे पिता की हुई मौत,
यूपी के कौशाम्बी जिले में बेटी की शादी का कार्ड रिश्तेदारों के यहां बाट कर देर रात वापस घर लौट रहे व्यापारी की कार आवारा पशु को बचाने के चक्कर में पेड़ से टकरा गई,हादसे में व्यापारी गंभीर घायल हो गया, घायल व्यापारी की इलाज के दौरान मौत हो गई,मौत की सूचना जैसे ही घर वालो को मिली,शादी वाले घर में मातम पसर गया।
मामला सराय अकिल थाना क्षेत्र का है जहा बब्बू केसरवानी पुत्र स्वर्गीय दशरथ लाल केसरवानी निवासी तिल्हापुर मोड़ अपनी बेटी की शादी का कार्ड बाटने रिश्तेदारी गए थे शादी का कार्ड बांट कर वह देर रात अपनी कार से वापस घर आ रहे थे, सराय अकिल थाना क्षेत्र के जयंतीपुर रोड पर जैसे ही वह पहुँचे अचानक सड़क पर आवारा पशु आ गया,आवारा पशु को बचाने के चक्कर में ब्यापारी की कार पेड़ से टकरा गई।
हादसे में ब्यापारी बब्बू केसरवानी गंभीर घायल हो गए,हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुँचे और घटना की सूचना परिवार सहित एम्बुलेंस और पुलिस को दी, घायल ब्यापारी को इलाज के लिए अस्पताल पहुँचाया गया जहा इलाज के दौरान ब्यापारी की मौत हो गई।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,वही शादी के घर मे खुशियों के बीच अचानक कोहराम मच गया।ल और शादी वाले घर में मातम फैल गया।