कौशाम्बी,
दावत से घर वापस लौट रहे बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,एक युवक की मौत,दो अन्य घायल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में देर रात दावत से घर वापस लौट रहे बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी,हादसे में बाइक सवार तीन युवक गंभीर घायल हो गए,घायलों को एंबुलेंस से प्रयागराज रेफर कर दिया गया जहा इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई,वही दो अन्य घायल लोगो की हालत नाजुक बनी हुई है।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के सकाढा के पास की बीती रात की है जहा मूरतगंज के पास दावत से लौट रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी,बाइक सवार तीनों लोग गंभीर घायल हो गए और इलाज के लिए प्रयागराज के अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहा इलाज के दौरान राजेश पुत्र कल्लू मौर्य कोखराज निवासी की मौत हो गई जबकि दो साथी गंभीर रूप से घायल है,घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।