कौशाम्बी,
आवारा पशु से टकराकर बाइक सवार हुए अनियंत्रित,गड्ढे में चली गई बाइक,बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत,
यूपी के कौशाम्बी जिले में शादी की दावत खाकर घर वापस जा रहे बाइक सवारों के सामने अचानक आवारा पशु आ गया,आवारा पशु से बाइक टकरा गई और तेज रफ्तार बाइक सवार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बन गहरे गड्ढे में चले गए,गहरे गड्ढे में जाने से दोनों बाइक सवार गंभीर घायल हो गए,मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले गए जहा डॉक्टरों ने दोनो युवकों को मृत घोषित कर दिया।युवकों की हादसे में मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया।
घटना मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के RTO आफिस के पास की है जहा करारी थाना क्षेत्र के पंचम्भा गांव के दो युवक सिराथू बाइक से दावत खाने गए थे,दावत खाकर घर लौटते समय जैसे ही वह RTO आफिस के पास पहुंचे अचानक सड़क पर आवारा पशु आ गया,बाइक सवार आवारा पशु से टकरा गए और बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में चली गई,हादसे में दोनों युवक गंभीर घायल हो गए,सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनो घायल युवकों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा जहा डॉक्टरों ने दोनो युवकों को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली परिजनों में कोहराम मच गया,रोते बिलखते परिजन अस्पताल पहुंचे।वही पुलिस ने दोनो मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई है।