कौशाम्बी,
बिजली के खंभे से टकराई तेज रफ्तार कार, कई टुकड़ों में बंटा बिजली का खंभा,कार के उड़े परखच्चे,कार सवार दो युवक घायल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है,जहा तेज रफ्तार कार बिजली के खंभे से टकरा गई,टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तेज रफ्तार कार की टक्कर से बिजली के खम्भे के कई टुकड़े हो गए,वही बिजली के खंभे से टकराकर कार के परखच्चे उड़ गए,हादसे में कार सवार दो युवक घायल हो गए,लोगों सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा जहा उनका इलाज चल रहा है।
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी कस्बे के खलीलाबाद की है जहा भरवारी के नया बाजार मोहल्ला निवासी बाबी त्रिपाठी( 29) पुत्र राकेश कुमार त्रिपाठी अपने साथी वरूण कुमार के साथ प्रयागराज कार से गये थे। घर वापस आते समय रविवार की देर रात लगभग 12 बजे भरवारी खलीलाबाद के बाद पास भरवारी आ रही अनियंत्रित कार बिजली के पोल से टकराने के बाद बगल में रखे हुए ईटों से टकरा गयी। टक्कर में बिजली का खंभा कई टुकड़ों में टूट गया। तेज आवाज़ के साथ हुई घटना को लेकर स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गयी। घटना में कार सवार दोनों युवक बाबी त्रिपाठी व वरूण कुमार भी गम्भीर रूप से घायल हो गये और उनकी कार भी क्षतिग्रस्त हो गयी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची भरवारी चौकी पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजवाया। जहां दोनों का इलाज चल रहा है। वहीं घटना की जानकारी होने पर परिजन भी बदहवास हालत में अस्पताल पहुँचे।