कौशाम्बी,
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार की मौत,परिजनों में मचा कोहराम,
यूपी के कौशाम्बी जिले में अपने घर से पश्चिम शरीरा बाजार बाइक से जा रहे बाइक सवार को ट्रक ने टक्कर मार दी,टक्कर लगते ही बाइक सवार सड़क पर गिर गए,जिससे उसकी की मौके पर ही मौत हो गई,हादसे के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई,हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और ट्रक को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई ।
घटना मोहब्बतपुर पैंसा थाना क्षेत्र की है जहा सुरेश पुत्र इंद्रनाथ पटेल उम्र लगभग 65 वर्ष निवासी ग्राम जगन्नाथपुर थाना मोहब्बत पुर पैसा अपनी बाइक से पश्चिम शरीरा रोड की तरफ जा रहे थे की पीछे से आ रही ट्रक नंबर यू पी 70 बी टी 8549 ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे मौके पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए जिसे स्थानीय पुलिस व आसपास के व्यक्तियों द्वारा एंबुलेंस के सहयोग से जिला अस्पताल मंझनपुर लाया गया जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया । घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है।