कौशाम्बी,
LPG गैस भरते समय आग का गोला बनी स्कूली वैन,कड़ी मशक्कत के बाद बुझाई गई आग,
यूपी के कौशाम्बी जिले में स्कूल में बच्चों को लाने और ले जाने वाली मारुति वैन कार में बुधवार को एलपीजी गैस भरते समय गैस लीकेज के चलते आग लग गई,थोड़ी ही देर स्कूल वैन आग का गोला बन गई और देखते ही देखते पूरी वैन जलकर खाक हो गई, जलती स्कूल वैन देख कर आस पास के लोग दौड़े पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन वैन तब तक पूरी तरह से जल गई थी।
घटना चरवा थाना क्षेत्र की है जहा चरवा के रहने वाले अमित पाण्डेय की मारुति वैन कार स्कूल में लगी हुई थी और बच्चो को स्कूल लाने ले जाने का काम करती थीं। कार मालिक कार में एलपीजी गैस भर रहा था तभी गैस की लीकेज के वजह से आग लग गई और धू धू कर जलने लगी,जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक स्कूल वैन जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि स्कूल वैन में कोई बच्चे नहीं बैठे थे,अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता।