कौशाम्बी,
शादी समारोह में शामिल होने जा रहे लोगों को कार में अचानक लगी आग,कार सवारों ने कार से उतरकर बचाई जान,
यूपी के कौशाम्बी जिले में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे लोगों को कार में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई,कार के अंदर से धुवां उठता देखकर कार सवारों ने कार रोकी और कार से उतरकर अपनी जान बचाई,थोड़ी ही देर में कार धू धू कर जलने लगी,कार में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी गई,फायर ब्रिगेड टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया ल किन तब तक आग जलकर राख हो गई।
घटना मोहब्बतपुर पैंसा थाना क्षेत्र के उदिहीन गांव की है जहा सिराथू से फतेहपुर जनपद के धाता में शादी समारोह में कुछ युवक कार से शामिल होने जा रहे थे,जैसे ही कार सवार उदिहीन पहुंचे चलती कार में अचानक शॉर्ट सर्किट से धुआं उठते देख कार सवार कार को रोककर नीचे उतर गए,तब तक कार में आग लग गई और काफ धू धू कर जलने लगी,कार सवारों ने कार में आग लगने की फायर ब्रिगेड की टीम को सूचना दी,मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम जब तक आग बुझाती तक तक कार जलकर राख हक गई।