कौशाम्बी,
कोहरे का कहर: सड़क किनारे खड़ी ट्रक में भिड़ी ट्रेलर ट्रक, ड्राइवर व क्लीनर घायल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में कड़ाके की ठंड के चलते कोहरे का कहर इन दिनों देखा जा रहा है। इसी कोहरे के कहर के चलते कोखराज थाना क्षेत्र के सिहोरी टोल प्लाजा के समीप गुरूवार की भोर में सड़क किनारे खड़ी ट्रक में पीछे से आ रही ट्रेलर ट्रक टकरा गयी।
हालांकि ज्यादा स्पीड न होने के चलते कोई बड़ा हादसा नही हुआ। सिर्फ ट्रेलर ट्रक का अगला हिस्सा ही क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रेलर ट्रक चालक ने बताया कि कोहरे के चलते यह घटना हुई। हल्की फुल्की चोटे मुझे व मेरे क्लीनर को आई है। दोनों लोग सुरक्षित है।