थ्रेसर से कर रहा था धान की मड़ाई,मशीन में फंस गया गमछा और चली गई युवक की जान,परिजनों में मचा कोहराम

कौशाम्बी,

थ्रेसर से कर रहा था धान की मड़ाई,मशीन में फंस गया गमछा और चली गई युवक की जान,परिजनों में मचा कोहराम,

यूपी के कौशाम्बी जिले के महेवाघाट थाना क्षेत्र के नौबस्ता गांव से एक दिन दहला देने वाली घटना सामने आई है,जहा थ्रेसर से एक युवक धान की मड़ाई कर रहा था,तभी मशीन में उसका गमछा फंस गया और युवक का मशीन में फंस गया और युवक हाथ और सिर कटकर शरीर से अलग हो गया,युवक केके दर्दनाक मौत हो गई,युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया,घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई।

घटना महेवाघाट थाना क्षेत्र के नौबस्ता गांव केजी है जहां शुक्रवार की दोपहर नौबस्ता गांव निवासी राम मोहन उम्र 22 वर्ष पुत्र नन्हा निषाद घर के सामने ट्रैक्टर के साथ मशीन लगाकर धान मड़ाई कर रहा था। तभी उसके गर्दन का अंगौछा मशीन में फंस गया। इस दौरान उसकी गर्दन मशीन के अंदर चली गई। इस घटना में युवक का सिर धड़ से अलग हो गया।घटना देख लोगो के होश उड़ गए। लोगो ने इसकी जानकारी महेवाघाट थाना पुलिस को दी,मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच शुरू कर दी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor