कौशाम्बी,
राम वन गमन मार्ग निर्माण में लगे कर्मचारियों की लापरवाही से भाजपा नेता की कार हुई हादसे का शिकार,कई घायल,
यूपी के कौशाम्बी जिले में निर्माणाधीन राम वन गमन मार्ग में ठेकेदारों की लापरवाही से एक बड़ा होने से बच गया,भाजपा नेता की कार पुलिया की मिट्टी धंसने से हादसे का शिकार हो गई और खाई में पलट गई,हादसे में कार सवार भाजपा नेता के परिवार के लोग घायल हो गए।कड़ी मशक्कत के बाद सभी को कार से बाहर निकाला गया और क्रेन की सहायता ऐसे कार को बाहर निकाला गया।हालांकि की बड़ी घटना नहीं हुई और सभींको मामूली चोट ही आई है।
घटना महेवाघाट थाना क्षेत्र के सरसवा की है जहा भाजपा के मंझनपुर के मंडल प्रभारी तिलक नारायण द्विवेदी अपने निजी कार से अपने परिवार के साथ चम्पहा बाजार से निमंत्रण कर रात्रि में वापस अपने निज निवास सरसवां आ रहे थे, जैसे ही कार जवाहरलाल इंटर कालेज सरसवां पहुंची तो नहर किनारे की पुलिया टूटी हुई थी ऊपर से नम मिट्टी पड़ी थी जैसे ही गाड़ी उस पर चढ़ी तो मिट्टी धंस गई और गाड़ी नहर में पलट गई।आस पास के लोगों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया और सभी को मामूली चोटे आई है।
आसपास के लोगों ने बताया कि ऐसे हाथ से कई बार यहां पर हो चुके हैं फिर भी ना तो अधिकारी और ना ही ठेकेदारों की आंखें नहीं खुल रही है, बड़े हादसे का राम वन गमन मार्ग निर्माण से हाईवे से सटे हुए गांव के लोगों को काफी कठिनाइयों हो रही हैं ,गांव के लोगों ने बताया अगर हमें गाड़ी में तेल डाला ना हो तो देव या फिर अजरौली जाना पड़ता है ,सरसवा में पेट्रोल टंकी तो है लेकिन ठेकेदारों की दबंगई से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है, रोड में कट न होने से बहुत परेशानी व कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।