कौशाम्बी,
स्कूल बस में अचानक लगी आग से हड़कंप,बच्चो में मची अफरा तफरी,बाल बाल बचे स्कूली बच्चे,
यूपी के कौशाम्बी जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब एक स्कूल की बस में अचानक धुवां उठने लगा,बस के अंदर धुवां देख स्कूली बच्चों में हड़कंप मच गया,स्कूली बच्चे धुवां देख शोर मचाने लगे,मौके पर रहे लोगो ने स्कूल की बस से बच्चो को बाहर निकाला,हालांकि इस घटना में किसी भी स्कूली बच्चे को चोट नहीं आई।
घटना मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के मंझनपुर चौराहा का है जहा बी पी पब्लिक स्कूल की बस में अचानक धुवां उठने लगा,बस के अंदर धुवां देख स्कूली बच्चों में अफरा तफरी मच गई,मौके पर रहे लोगो ने स्कूली बच्चों को बस से बाहर निकाला,हालांकि इस दौरान किसी बच्चों को कोई चोट नहीं आई।