कौशाम्बी,
दहेज का सामान लेकर जा रही पिकअप गाड़ी पलटी, एक की मौत,पांच घायल,घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती,
यूपी के कौशाम्बी जिले के सराय अकिल थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दहेज का सामान लेकर आ रही एक पिकअप गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए,सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा जहा सभी का इलाज चल रहा है,पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है।
घटना सराय अकिल थाना क्षेत्र के कुंद्रावी गांव के पास की है जहा शादी समारोह से दहेज का सामान लोडकर वापस लौट रही तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी अचानक अनियंत्रित हो गई और पलट गई, गाड़ी में दहेज़ का सामान के अलावा कुछ लोग भी सवार थे,जो शादी के कार्यक्रम के बाद घर जा रहे थे।गाड़ी पलटने से उसमें कई लोग दब गए,जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया । घायलों को तत्काल नजदीक के एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है।