फसल पर गिरी हाई टेंशन तार,चिंगारी से फसल जलकर हुई खाक

कौशाम्बी

सैनी कोतवाली क्षेत्र के अझुवा कस्बे में वार्ड नं 5 अजमतपुर बीच का पुरवा निवासी अजय सिंह लोधी दूसरे का खेत लेकर खेती कर रहा है। जिसमे 10 विस्वा में सरसों बोई थी ,खेत के ऊपर से हाई बोल्टेज करंट की बिजली की तार गयी हुई है ।तार काफी जर्जर होने के कारण टूट कर गिर गयी। खेत मे दिन भर अजय सिंह का परिवार सरसो काट रहा था। तार टूटते ही कटी फसल आग के जद में आ गयी और पूरी फसल जल कर राख हो गयी।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor