कौशाम्बी
कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी रेलवे स्टेशन में बीती रात एक महिला को बचाने के चक्कर में आरपीएफ सिपाही की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। हादसे में महिला के पैर में गंभीर चोटें लगी है। चीख पुकार सुन मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। वहीं आरपीएफ सिपाही के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। सिपाही की मौत की खबर परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया। परिजन भी रोते बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए।आरपीएफ चौकी प्रभारी एसआइ एसपी बिंद ने बताया कि भरवारी रेलवे स्टेशन में एक महिला को बचाने के चक्कर में आरपीएफ के जवान की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई है। जबकि महिला घायल हो गई है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। आगे की कार्रवाई की जा रही है।