भाजपा लिखी तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दादी व नाती को मारी टक्कर,दोनों की हालत नाजुक,रक्षाबंधन मनाने जा रही थी बुजुर्ग दादी

कौशाम्बी,

भाजपा लिखी तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दादी व नाती को मारी टक्कर,दोनों की हालत नाजुक,रक्षाबंधन मनाने जा रही थी बुजुर्ग दादी,

यूपी के कौशाम्बी जिले में शनिवार को नेशनल हाइवे पर जा रही एक तेज रफ्तार कार की सड़क पार कर रहे बाइक सवार दादी और नाती की भिड़ंत हो गई,टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार दादी और नाती के पैर टूट गए,दोनो गंभीर घायल हो गए,घटना की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को निजी साधन से अस्पताल पहुंचाया।दादी अपने नाती के साथ रक्षाबंधन का त्योहार मनाने जा रही थी।

घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज पक्का तालाब के पास नेशनल हाइवे की है जहा 65 वर्षीय शर्वरी देवी अपने नाती के साथ मंझनपुर के रूप नारायण पर गांव से सैंता जा रही थी,तभी अचानक कार और बाइक में भिड़ंत हो गई,हादसे में बुजुर्ग दादी और उसका नाती नीरज कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल महिला ने बताया कि वह अपने गांव से सैंता गांव अपने मायके में भाइयों को राखी बांधने जा रही थी।

पुलिस ने दुर्घटना में शामिल कार को अपने कब्जे में ले लिया है और चालक से पूछताछ कर रही है। कार पर भाजपा लिखा हुआ था। दोनों घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor