तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवकों मारी जोरदार टक्कर,बाइक सवार गंभीर घायल,जिला अस्पताल में भर्ती

कौशाम्बी,

तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवकों मारी जोरदार टक्कर,बाइक सवार गंभीर घायल,जिला अस्पताल में भर्ती,

यूपी के कौशाम्बी जिले में मंगलवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी,हादसे में बाइक सवार एक प्राइवेट अध्यापक का पैर बुरी तरह से कुचल गया वही दूसरा युवक भी गंभीर घायल है,घटना के बाद कार सवार कर छोड़कर फरार हो गए,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से मूरतगंज PHC भेजा जहा हालत गंभीर देख उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।वही पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर जांच में जुटी हुई है।

घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मूरतगंज ब्लॉक के पास की है जहा एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी है,बाइक सवार भरवारी निवासी ननका केसरवानी और प्राइवेट अध्यापक संजय सिंह गंभीर घायल हो गए,घटना के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई,लोगो ने पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी,सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा जहा दोनों का इलाज चल रहा है।

घटना की सूचना जैसे ही दोनों के परिजनों को मिली तो वह भी रोते बिलखते अस्पताल पहुंच गए।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor