खाना बनाते बनाते अचानक गैस सिलेंडर में लगी आग,पांच लोग झुलसे

कौशाम्बी,

खाना बनाते बनाते अचानक गैस सिलेंडर में लगी आग,आग से पांच लोग झुलसे,अस्पताल में भर्ती,

यूपी के कौशाम्बी जिले में रसोई घर में खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई,सिलेंडर से लगी आग में पांच लोग झुलस गए,जबकि तीन घरों की गृहस्थी जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड व पुलिस की टीमों ने आग पर काबू पाया। घायलों को मंझनपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

घटना बीती रात की है जहा राममिलन पुत्र छितानी लाल निवासी थांबा गांव के घर की रसोई में सिलेंडर लीकेज होने के चलते आग लग गई। आग लगने से सोनू पुत्र सुंदरलाल अमरावती पत्नी रामदीन रंजन पुत्री रामदीन और उनके घर आए रिश्तेदार सनी दिवाकर झुलसकर घायल हो गए।ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की लगातार कोशिश की लेकिन आग ने तीन पड़ोसी घरों को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस की सूचना पर थाना मंझनपुर से फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचीं और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से युवक-युवती समेत तीन को मंझनपुर स्थित मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। जहां उनको बर्न वार्ड में रखकर इलाज किया जा रहा है।राम मिलन के अनुसार रात में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर अचानक लीक करने लगा। जब तक कुछ समझ आता उसमें आग लग गई। बुझाने की कोशिश में उनके परिवार के 5 लोग झुलस गए। इसके अलावा 3 अन्य मकान आग की चपेट में आए हैं।

 

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor