कौशाम्बी,
शौच ने लिए निकले अधेड़ की तालाब में डूबने से मौत,परिजनों में मचा कोहराम,
यूपी के कौशाम्बी जिले में शनिवार की शाम शौच के लिए निकले अधेड़ का तालाब में उतराता हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया,घटना की जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुटी हुई है।
घटना चरवा थाना क्षेत्र के चौराडीह गांव की है जहा गांव के तेजी (55 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय शिवनाथ शाम करीब 8 बजे शौच के लिए गए थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वे तालाब में गिर कर डूब गए।
वहींपास से गुजर रही एक महिला ने उन्हें गिरते देख लिया तो शोर मचाया। महिला की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बड़ी मशक्कत के बाद अधेड़ को तालाब से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।