तेज रफ्तार डंफर ट्रक ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर,हादसे में ट्रैक्टर में मजदूरी करने वाले दो मजदूरों की मौत

कौशाम्बी:तेज रफ्तार डंफर ट्रक ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर,हादसे में ट्रैक्टर में मजदूरी करने वाले दो मजदूरों की मौत,

यूपी के कौशाम्बी जिले में एक तेज रफ्तार डंफर ट्रक ने ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दी,डंफर ट्रक की टक्कर लगत ही ट्रैक्टर ट्राली के साथ अनियंत्रित हो गया और गड्ढे में पलट गया,जिसमे दबकर ट्रैक्टर में मजदूरी करने वाले दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई,घटना के बाद डंफर चालक डंफर के साथ फरार हो गया,घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली,परिजनों में कोहराम मचा गया,घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई है।

घटना संदीपन घाट थाना क्षेत्र के बदनपुर रोड की है जहा पर गुरुवार की भोर में ट्रैक्टर में मिट्टी लादकर वापस आ रहे थे। जैसे ही ट्रैक्टर सगरा मोड़ से चंदवारी चौराहा की ओर मुड़ा, सामने से आ रहे एक अज्ञात डंफर ट्रक ने ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली सहित सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया, जिससे उसमें सवार दो किशोरों की मौके पर ही मौत हो गई।मृतकों की पहचान संदीपन घाट थाना क्षेत्र के पल्हाना रोड मुजाहिदपुर निवासी रमेश कुमार के पुत्र लवकुश और देवनारायण के पुत्र अजय के रूप में हुई है। दोनों गांव के एक ट्रैक्टर के साथ मजदूरी का काम करते थे।

घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों के साथ मूरतगंज चौकी इंचार्ज अजीत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। जेसीबी मशीन मंगवाकर पलटे हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली को हटाया गया और दोनों के शवों को बाहर निकाला गया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस फरार डंपर चालक की तलाश कर रही है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor