इंस्पेक्टर के असमय निधन पर शोक प्रकट करने नही पहुचे सत्तासीन जनप्रतिनिधि

कौशाम्बी

सैनी कोतवाल रहे प्रदीप कुमार सिंह की असामयिक मृत्यु हो गई।इंस्पेक्टर की मृत्यु की सूचना के बाद जहां पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया ,वहीं सत्ता से जुड़े जनप्रतिनिधियों ने दूरी बनाए रखी। सैनी कोतवाली, सिराथू विधानसभा क्षेत्र में आती है। सैनी कोतवाली से महज दो किलोमीटर दूर सिराथू विधायक शीतला प्रसाद पटेल आवास योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र व चाभी वितरित करने के कार्यक्रम में मशगूल रहे, लेकिन उन्हें क्षेत्र के कोतवाल रहे प्रदीप सिंह के प्रति शोक संवेदना प्रकट करने का समय नहीं मिला। वहीं दूसरी ओर कौशाम्बी सांसद व भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री विनोद सोनकर भी जिला अस्पताल में कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम की हकीकत जानने पहुंच गए थे। लेकिन उन्होंने पुलिस लाइन पहुंचकर मृतक इंस्पेक्टर के प्रति संवेदना व्यक्त करना उचित नहीं समझा।वही चायल विधायक संजय गुप्ता भी अपने विधानसभा क्षेत्र में चौपाल में व्यस्त रहे। जनप्रतिनिधियों की बेरुखी को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं भी हुई। लोगों का कहना है कि जो पुलिस अधिकारी रात दिन जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा में लगा रहता है। उसके मृत्यु पर दो मिनट के लिए शोक संवेदना करने कोई माननीय क्षेत्र में रहते हुए भी नही पहुंच सका। ये चिंता का विषय है।वही अन्य पार्टियों के नेता और समाजसेवियों ने पुलिसलाइन पहुचकर मृतक को शोक संवेदना व्यक्त की।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor