उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद श्रीवास्तव के असामयिक निधन से समूचे पत्रकार जगत में शोक की लहर

लखनऊ

उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति के नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्य प्रमोद श्रीवास्तव के असामयिक निधन से पत्रकार जगत में शोक की लहर है।समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी, सचिव शिवशरण सिंह समेत सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए इसे अपूरणीय क्षति बताया है।ईश्वर से प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्मा को चिर शांति व शोक संतप्त परिजनों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी एवं सचिव शिव शरण सिंह ने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों से कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है।इस संबंध में लखनऊ के सीएमओ से संपर्क किया जा सकता है।सरकारी स्तर पर आपके घर जाकर जांच होगी।सभी पत्रकार साथियों से आग्रह किया गया है कि अपने दैनिक कार्य के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरा पालन करें।मीडिया संस्थानों से वर्क फ्रॉम होम व्यवस्था जारी रखने का अनुरोध किया है।समिति ने राज्य सरकार से मांग की है कि स्वर्गीय प्रमोद श्रीवास्तव के परिवार को कोरोना निधन से 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता के अलावा मुख्यमंत्री के विवेकाधीन कोष से 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता तथा उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor