गेंहू के खेतों में लगी आग,आग से कई बीघे गेंहू की फसल हुई राख

कौशाम्बी

चायल तहसील क्षेत्र के रसूलपुर बदले और सिरियावां गांव के बीच फैले सैकड़ों बीघे खेत में मंगलवार को दोपहर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। देखते ही देखते लगभग सैकड़ो बीघे गेहूं की फसल खाक हो गई। आग की खबर सुनते ही किसानों में कोहराम मच गया। आनन-फानन पहुंचे किसानों ने किस तरह पानी धूल के जरिए आग पर काबू पाने का प्रयास किया। जब तक आग पर काबू पाई जाती तब तक किसानों की कई गेहूं की फसल खाक हो चुकी थी। जली हुई फसल देखकर किसान चीख कर रो रहे थे कि अब उनके किसान ऋण और बच्चों के पढ़ाई बेटी की शादी कैसे होगी। जिसने भी यह दृश्य देखा उसके आंखों में पानी भर आया घटना की जानकारी पर फायर बिग्रेड का दस्ता भी मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक किसान आग पर काबू पा चुके थे।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor