कौशाम्बी
चरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत पन्नोइ गांव में शॉर्ट सर्किट से गेहूं के खेत में आग लगने से लगभग 2 बीघा जल कर खाक हो गई। सुरेश सिंह पुत्र लाला राम निवासी पन्नोइ की गेंहू की फसल आग से जल गई।ग्रीमीणो ने आरोप लगाया कि विद्युत विभाग की घोर लापरवाही से जर्जर तारे ना बदल जाने के कारण शॉर्ट सर्किट से आग लगी, ग्रामीणों का कहना है। कि जेई को कई बार शिकायती पत्र दिया गया, लेकिन आज तक कोई जर्जर तारे नहीं बदल गई, और गेहूं की फसल के समय में तेज हवाओं के कारण जर्जर तारे आपस में टकरा गई और आग लग गई।