नगर निकाय चुनाव के मतदान कार्मिकों को दिया गया द्वितीय प्रशिक्षण,03 अनुपस्थित मतदान कार्मिकों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही के निर्देश

कौशाम्बी,

नगर निकाय चुनाव के मतदान कार्मिकों को दिया गया द्वितीय प्रशिक्षण,03 अनुपस्थित मतदान कार्मिकों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही के निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी सीडीओ/प्रभारी अधिकारी कार्मिक डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी के नेतृत्व में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए एम0वी0 कॉन्वेन्ट स्कूल एण्ड कॉलेज, ओसा में मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान कार्मिकों को द्वितीय प्रशिक्षण दिया गया।

मतदान कार्मिकों को 02 पालियों-प्रथम पाली पूर्वान्ह 10 बजे से मध्यान्ह 12 बजे तक तथा द्वितीय पाली-अपरान्ह 02 बजे से 04 बजे तक प्रशिक्षण दिया गया। प्रथम पाली में 56 पोलिंग पार्टियों के कुल 224 मतदान कार्मिकों एवं द्वितीय पाली में 56 पार्टियों के कुल 224 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया जाना था, जिसमें द्वितीय पाली में कुल 03 मतदान कार्मिक यथा-सहायक अध्यापिका रीतु विश्वकर्मा, सहायक अध्यापिका शिवाजी इण्टर कॉलेज रचना एवं प्रधानाध्यापक  देवेन्द्र कुमार अनुपस्थित पाये गये, जिस पर मुख्य विकास धिकारी ने सम्बन्धित अधिकारी को विभागीय कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दियें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor