कौशाम्बी,
सीडीओ ने की विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा,प्रभागीय वनाधिकारी एवं कार्यकारी अधिकारी मत्स्य का वेतन रोकने के दिए निर्देश,
यूपी के कौशाम्बी सीडीओ डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी ने सम्राट उदयन सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की।बैठक में सीडीओ ने सभी अधिकारियों को अपने-अपने विभागीय योजनाओं में प्रगति सुनिश्चित करने तथा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को प्रत्येक माह की 15 तारीख तक विभागीय प्रगति को पोर्टल पर फीड कराने के निर्देश दियें।
उन्होंने निराश्रित गोवंशों की समीक्षा के दौरान सहभागिता योजना के तहत गोवंशों की सुपुर्दगी में और प्रगति लाने के निर्देश दियें। उन्हांने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लगाये जा रहें कैम्पों में लाभार्थियों को लाभान्वित किये जाने की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए जिला कृषि अधिकारी से कहा कि कैम्पों में रोस्टरवार अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित किया जाय तथा सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाय। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि आगामी 10 जून तक कैम्प लगाये जायेंगे। उन्होंने जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को सोलर फोटोवोल्टोइक सिंचाई पम्प की आपूर्ति एवं स्थापना योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष-2022-23 में लाभान्वित किये गये लाभार्थियों की सूची प्राप्त कर सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों के माध्यम से सत्यापन कराने के निर्देश दियें।
सीडीओ ने बैठक में अनुपस्थित रहने पर प्रभागीय वनाधिकारी एवं कार्यकारी अधिकारी मत्स्य का वेतन रोकने के निर्देश दियें। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना के तहत बनाये जा रहें गोल्डेन कार्ड की प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि गोल्डेन कार्ड बनाये जाने के कार्य में और तेजी से प्रगति लायी जाय।
सीडीओ ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, आयुष्मान भारत योजना, दवाओं की उपलब्धता, ऑपरेशन कायाकल्प, मनरेगा एवं प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण आदि योजनाओं की प्रगति की भी विस्तृत समीक्षा की ।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुष्पेन्द्र कुमार एवं जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजीत प्रताप सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।