मुख्यमंत्री के निर्देश पर खनन विभाग पूरी तरह सजग और सतर्क

उत्तर प्रदेश,

मुख्यमंत्री के निर्देश पर खनन विभाग पूरी तरह सजग और सतर्क,

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)

उत्तर प्रदेश भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग द्वारा मुख्यमन्त्री के निर्देशों के अनुरूप भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्यवाही की जा रही है। अवैध खनन/परिवहन की कोई शिकायत प्राप्त होती है, तो खनन निदेशक व अपर निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म द्वारा तत्काल त्वरित कार्रवाई की जा रही है। डॉ० रोशन जैकब का विभाग को कुशल नेतृत्व मिल रहा है। खनन विभाग पूरी तरह सजग और सतर्क रहता है। प्रवर्तन कार्यवाही के साथ अधिक से अधिक राजस्व अर्जित करने की ओर अग्रसर है।

खनन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के कुछ जनपदों में अवैध खनन /परिवहन की शिकायत मिली थी। इस सम्बन्ध में विभाग ने एक टीम गठित कर दिनाक 28.05.2023 की रात्रि को 84 वाहनों की जांच की गयी, जिसमें 20 वाहनों के आनलाइन /आफलाइन चालान किये गये, जनपद देवरिया में 4 वाहनों के आनलाइन/आफलाइन चालान किये गये। दिनांक 27.05.2023 से 28.05.2023 तक जालौन में 34, हमीरपुर में 10 व कानपर देहात में 2 वाहनों का आनलाइन/आफलाइन चालान किया गया। जनपद मऊ में 29 मई को दो वाहनों को थानाध्यक्ष की अभिरक्षा में दिया गया।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor