घाटे में चल रहे पर्यटन विभाग के 10 राही पर्यटक आवास गृहों को पीपीपी मोड पर संचालित करने की तैयारी

उत्तर प्रदेश,

घाटे में चल रहे पर्यटन विभाग के 10 राही पर्यटक आवास गृहों को पीपीपी मोड पर संचालित करने की तैयारी

न्यूज ऑफ इंडिया ( एजेन्सी)

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग के बंद/घाटे में चल रहे 26 पर्यटक आवासगृहांे में से 10 पर्यटक आवास गृहों को निजी सहभागिता (पीपीपी) मोड पर निजी निवेशकों के माध्यम से विकसित व संचालित कराया जायेगा।यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि जिन 10 राही पर्यटक स्थलों को पीपीपी मोड पर संचालित कराने की कार्यवाही की जा रही है।

उनमें राही पर्यटक आवास गृह सोनौली जनपद महराजगंज, राही पर्यटक आवास गृह बटेश्वर, आगरा, राही पर्यटक आवास गृह, गोकुल गांव मथुरा, राही पर्यटक आवास गृह मथुरा जनपद मथुरा तथा राही पर्यटक आवास गृह राधाकुण्ड जनपद मथुरा तथा राही पर्यटक आवास गृह कांिलंजर बांदा शामिल हैं।

इसी प्रकार राही पर्यटक आवास गृह साण्डी झील जनपद हरदोई, राही पर्यटक आवास गृह नीमसार जनपद सीतापुर, राही पर्यटक आवास गृह देवगढ़ जनपद ललितपुर तथा राही पर्यटक आवास गृह भदोही जनपद भदोही शामिल हैं।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor