पीपीपी मॉडल पर बनने वाले 05 बस अड्डों के लिए एल0ओ0आई0 जारी-परिवहन मंत्री

उत्तर प्रदेश,

पीपीपी मॉडल पर बनने वाले 05 बस अड्डों के लिए एल0ओ0आई0 जारी-परिवहन मंत्री,

न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)

उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार प्रदेश में 23 बस अड्डों को एयरपोर्ट के तर्ज पर विकसित किये जाने की परिवहन निगम की योजना है। उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने बताया कि इन बस 23 बस स्टेशनों पर यात्रियों को सभी अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया होगी। इसकी कनेक्टिविटी बेहतर होगी। उन्होंने बताया कि इस दिशा में की जा रही कार्यवाहियों के अन्तर्गत 23 चिन्हित बस स्टेशनों हेतु सम्पादित निविदा के अन्तर्गत कुल 05 बस स्टेशनों हेतु प्राप्त बिट्स को उपयुक्त पाते हुए दिनांक 06 जून, 2023 को मा० मंत्रिपरिषद की बैठक में लेटर आफ इनटेन्ट जारी किये जाने पर अनुमोदन प्राप्त हुआ। शेष 18 बस स्टेशनों हेतु पुनः निविदा आमंत्रण का निर्णय लिया गया है।

परिवहन मंत्री ने बताया कि प्रदेश में पी०पी०पी० पद्धति पर विकसित किये जाने वाले इन 05 बस स्टेशनों के विकास पर कुल रू० 701 करोड़ की लागत आयेगी। उन्होंने बताया कि इन 05 बस स्टेशनों में 04 बस स्टेशन कौशाम्बी बस टर्मिनल गाजियाबाद, विभूति खण्ड गोमती नगर बस टर्मिनल लखनऊ, सिविल लाइन्स बस टर्मिनल प्रयागराज तथा गाजियाबाद ओल्ड बस टर्मिनल गाजियाबाद हेतु ओमेक्स लिमिटेड नई दिल्ली तथा आगरा फोर्ट बस टर्मिनल आगरा हेतु मै० ए०जी० इन्टर प्राइजेज सफल विद दाता घोषित हुए है। इनको निगम को ओर से लेटर आफ इन्टेन्ट (एलओआई) जारी कर दिया गया है।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor