डिप्टी सीएम ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज, कोतवाली मंझनपुर,अस्थायी गोआश्रय स्थल का किया निरीक्षण

कौशाम्बी,

डिप्टी सीएम ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज, कोतवाली मंझनपुर,अस्थायी गोआश्रय स्थल का किया निरीक्षण,

यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कौशाम्बी में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज कादीपुर का स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की प्रगति का विस्तृत जायजा लिया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दियें।

डिप्टी सीएम ने एकेडमिक बिल्डिंग तथा गर्ल्स एवं ब्वायज हॉस्टल आदि के निरीक्षण के दौरान आवश्यकतानुसार लेबरों की संख्या और बढ़ाकर निर्माण कार्यों को तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दियें। उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता अवश्य सुनिश्चित करने तथा फिनीशिंग के कार्यों को भी तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दियें।

उन्होंने कोतवाली मंझनपुर का निरीक्षण कर ऑनलाइन एफ0आई0आर0 आदि की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि फरियादियों की शिकायतों को गम्भीरतापूर्वक सुनकर निस्तारित किया जाय। उन्होंने कार्यालय की साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा वृक्षारोपण कराने के निर्देश दियें।

डिप्टी सीएम ने अस्थायी गोआश्रय स्थल मंझनपुर के निरीक्षण के दौरान गायों को गुड़ खिलाकर गौपूजन किया। उन्होंने गौशाला में भूसा-चारा सहित सभी आवश्यक व्यवस्थायें तथा साफ-सफाई की बेतहर व्यवस्था सुनिश्चित रखने के निर्देश दियें।

डिप्टी सीएम ने मलिन बस्ती वार्ड नं0-01 (अम्बेडकर नगर) मंझनपुर के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई सुनिश्चित करने तथा पात्र लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दियें। तत्पश्चात उन्होंने आयुष्मान भारत हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गॉधी नगर, मंझनपुर का निरीक्षण कर जनस्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया एवं सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दियें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor