यूपी राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

कौशाम्बी,

यूपी राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष ने अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक,

यूपी राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग अध्यक्ष डॉ0 देवेन्द्र शर्मा जी द्वारा मॉ शीतला अतिथि गृह, सयारा में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

अध्यक्ष ने खुला आश्रय गृह कोचकीमई, दारा नगर के निरीक्षण के दौरान पाई गई कमियो के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी को आश्रय गृह के विगत 03 वर्षो के कार्यां एवं आय-व्यय की जॉच कर आख्या आयोग को उपलब्ध कराने के निर्देश दियें।

उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी से कहा कि जिन बच्चों के माता-पिता दोनों ही जेल में बन्द हैं, ऐसे बच्चों की सूची जेल अधीक्षक से प्राप्त कर उन सभी बच्चां को शासन द्वारा निर्धारित रू0 2500 प्रतिमाह देने की कार्यवाही की जाय, जिससे बच्चां को पढ़ाई में किसी समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कन्या सुमंगला योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का शत-प्रतिशत सत्यापन कराकर पात्रों को लाभान्वित करने के निर्देश दियें।

उन्होंने श्रम प्रवर्तन अधिकारी एवं सम्बन्धित अधिकारियों को ऑगनबाड़ी कार्यकत्री, आशा एवं रसोइयॉ आदि का ई-श्रम कार्ड अवश्य बनवाने के निर्देश दियें। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को कस्तूरबा गॉधी विद्यालय की छात्राओं को कन्या सुमंगला योजना से लाभान्वित कराने के निर्देश दियें।

अध्यक्ष ने राइट-टू-एजुकेशन अधिनियम के अन्तर्गत जनपद में कितने बच्चों को निजी विद्यालयों में प्रवेश दिलाया गया है, कि जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि प्रवेश न करने वाले/लापरवाही बरतने वाले निजी विद्यालयों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी को ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत किये जा रहें सभी कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश देते हुए कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाय। उन्होंने श्रम प्रवर्तन अधिकारी से जनपद में बालश्रम की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि बालश्रम के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाय।

उन्होंने जिला बेसिक शिक्षाधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि विद्यालय/महाविद्यालय के 100 मीटर के दायरे में कोई भी धूम्रपान की दुकान न हों तथा नशामुक्त के लिए प्रत्येक कक्षावार प्रहरी क्लब बनाया जाय। उन्होंने कहा कि सभी आबकारी की दुकानों पर सी0सी0टी0वी0 कैमरा लगवाया जाय तथा यह सुनिश्चित किया जाय कि 21 वर्ष से कम आयु के बच्चे शराब न खरीदने पायें। इसके साथ ही उन्होंने सभी एन0जी0ओ0 को लिस्टेड करने तथा नशामुक्ति केन्द्रों की जॉच कराने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि आमजन के साथ चर्चा, परिचर्चा एवं गोष्ठी आदि कर नशामुक्ति के सम्बन्ध में जागरूक किया जाय। उन्होंने कहा कि वात्सल्य योजना के तहत जनपद स्तर, ब्लॉक स्तर एवं पंचायत स्तर पर समिति बनाकर आमजन को नशामुक्ति के प्रति जागरूक करने के लिए कार्ययोजना बनायी जा रहीं है।

अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड) के तहत पात्र छात्राओं को लैपटाप वितरित किया।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार गुप्ता, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी डॉ0 कमलेन्द्र कुशवाहा एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी नीरज कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor