स्वास्थ्य विभाग ने झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध चलाया अभियान,कई क्लीनिक किए सीज,कई को दिया नोटिस

कौशाम्बी,

स्वास्थ्य विभाग ने झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध चलाया अभियान,कई क्लीनिक किए सीज,कई को दिया नोटिस,

यूपी के कौशाम्बी सीएमओ डाक्टर सुष्पेंद कुमार के निर्देशन में एसीएमओ डा० पी०एन० यादव ने टीम के साथ जनपद के विभिन्न अपंजीकृत झोलाछाप चिकित्सकों के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की।

डा० पी०एन० यादव ने मंझनपुर क्षेत्र अन्तर्गत लाइफ केयर हास्पिटल के नवीनीकरण न होने पर नोटिस दी , इसके साथ ही चेतावनी दी कि पंजीकरण कराने के उपरान्त ही चिकित्सीय कार्य किया जाय। इसके बाद सिराथू क्षेत्र के अन्तर्गत प्राची क्लीनिक समुई, सिराथू, संस्कार पॉलीक्लीनिक देवीगंज, सुशीला नर्सिंग होम सिराथू ,एलाइट पॉलीक्लीनिक देवीगंज, न्यू सूर्या पॉलीक्लीनिक देवीगंज को पंजीकरण न होने पर नोटिस देते हुये 03 कार्यदिवस मे अपना प्रतिष्ठान बन्द करने अथवा कार्यालय मुख्य चिकित्सा अधिकारी कौशाम्बी मे पंजीकरण कराये जाने के निर्देश दिये । सिराथू क्षेत्र के ही अन्तर्गत जी०एस० हास्पिटल सौरई को पूर्व में दी गयी नोटिस के क्रम मे आज सीलिंग की कार्यवाही की ।

सीएमओ ने समस्त अपंजीकृत चिकित्सा प्रतिष्ठानों को सख्त निर्देश दिये गये है कि बिना पंजीकरण के चिकित्सीय कार्य न करें, ऐसा करते हुये पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ ही उन्होंने झोलाछाप चिकित्सीय कार्य में लिप्त व्यक्तियों को कड़ी चेतावनी दी कि अगर उनके द्वारा अवैध रूप से चिकित्सीय कार्य करते हुये पाया जाता है तो उनके विरूद्ध भी विधित कार्यवाही की जायेगी

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor