डीएम ने की जिला पोषण समिति की बैठक,दिए आवश्यक निर्देश 

कौशाम्बी,

डीएम ने की जिला पोषण समिति की बैठक,दिए आवश्यक निर्देश,

यूपी के कौशाम्बी डीएम सुजीत कुमार ने सम्राट उदयन सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ जिला पोषण समिति की बैठक की।बैठक में डीएम ने पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती सैम बच्चों की जानकारी प्राप्त करते हुए अपेक्षित संख्या में सैम बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती न कराये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए सभी सी0डी0पी0ओ0 को चिन्हित सैम बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें।इसके साथ ही उन्होंने चिन्हित सैम बच्चों के परिवारां को सहभागिता योजना के तहत गौशालाओं से गायों को भी सुपुर्द कराने के निर्देश दियें।

उन्होंने सभी सी0डी0पी0ओ0 को सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों से समन्वय कर सभी सरकारी ऑगनबाड़ी केन्द्रों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग बनवाने तथा ऑगनबाड़ी केन्द्रों में कायाकल्प के तहत सभी कार्यों को शीघ्र पूर्ण करवाने के निर्देश दियें। उन्होंने सभी सी0डी0पी0ओ0 को निर्देशित किया कि यह सुनिश्चित किया जाय कि ऑगनबाड़ी कार्यकत्री वी0एच0एस0एन0डी0 सेशन पर वजन मशीन अवश्य लेकर जायें। उन्होंने पोषण ट्रैकर एवं ई-कवच पोर्टल पर फीडिंग की समीक्षा के दौरान शत-प्रतिशत फीडिंग सुनिश्चित कराने के निर्देश दियें।

इस अवसर पर सीडीओ डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार गुप्ता सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor