दवाओं की उपलब्धता के साथ-साथ डॉक्टरों की भी उपस्थिति शत प्रतिशत हो- दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’

उत्तर प्रदेश,

दवाओं की उपलब्धता के साथ-साथ डॉक्टरों की भी उपस्थिति शत प्रतिशत हो- दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’,

न्यूज ऑफ इंडिया ( एजेन्सी)

उत्तर प्रदेश के आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एमओएस) दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने आज आयुष हेल्थ वेलनेस सेंटर, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय बहादुरगंज, गाजीपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने दवाइयों की उपलब्धता, डॉक्टर्स की उपस्थिति और साफ-सफाई सहित अन्य सुविधाओं की जानकारी ली।

उन्होंने कहा कि मरीजों की उचित देखभाल होनी चाहिए। मरीज आए तो डॉक्टर अनुपस्थिति न पाए जाएं। मरीज के साथ-साथ उनके साथ आने वाले तीमारदारों के साथ भी अच्छा व्यवहार करें। उन्होंने निर्देश दिए कि मरीज को वेलनेस सेंटर से ही दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए। साथ ही मरीजों की पूरी देखभाल की जाए, जिससे कि बीमार पूरी तरीके से संतुष्ट होकर ही घर जाएं।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor