उत्तर प्रदेश,
नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना हेतु आवेदन आमन्त्रित,
न्यूज ऑफ इंडिया (एजेन्सी)
उत्तर प्रदेश में नन्दबाबा दुग्ध मिशन के अन्तर्गत गोवंशीय पशुओं में नस्ल सुधार एवं दुग्ध उत्पादन में वृद्धि हेतु ’’नन्दिनी कृषक समृद्धि योजना’’ प्रारम्भ की गई है। प्रथम चरण में जनपद लखनऊ में 25 दुधारू गायों की 04 ईकाइयाँ स्थापित की जायेगी।
जिसके लिये आवेदन आमन्त्रित किये गए है। आवेदन करने हेतु आवेदन पत्र का प्रारूप किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से 5ः00 बजे तक कार्यालय मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, विकास भवन, सर्वाेदयनगर, लखनऊ के प्रथम तल कक्ष संख्या-एफ-10 से प्राप्त किये जा सकते है। आवेदन पत्र जमा करने की अन्तिम तिथि 05.10.2023 है। योजना के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी पशुपालन विभाग की बेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है। निर्धारित तिथि के उपरान्त आवेदन स्वीकार नही किये जायेंगे।
यह जानकारी डा0 ए0के0 वर्मा, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी लखनऊ द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है।