मंडलायुक्त ने की “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित कराने के लिए की गई तैयारियों की विस्तृत समीक्षा

कौशाम्बी,

मंडलायुक्त ने की “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित कराने के लिए की गई तैयारियों की विस्तृत समीक्षा,

यूपी के प्रयागराज मण्डलायुक्त एवम कौशाम्बी के नोडल अधिकारी विजय विश्वास पन्त ने सम्राट उदयन सभागार में “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा के अन्तर्गत एक तारीख एक घण्टा स्वच्छता कार्यक्रम का सफल आयोजन के लिए अब तक की गई तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की।

मण्डलायुक्त ने अब तक की गई तैयारियों की विस्तृत की समीक्षा के दौरान सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासनादेश का अनुपालन करते हुए जनसहभागिता सुनिश्चित कर श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया जाय। उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों एवं ई0ओ0 को दिनांक 02 अक्टूबर को प्रत्येक विकास खण्ड/नगर निकाय में कार्यक्रम का आयोजन कर स्वच्छताग्रहियों को सम्मानित करने के निर्देश दियें।उन्होंने श्रमदान एवं स्वच्छताग्रहियों को सम्मानित करने का कार्यक्रम सुव्यस्थित तरीके से आयोजित कराने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाय।

मण्डलायुक्त ने उपस्थित अधिकारियों को स्वच्छता शपथ भी दिलायी। डीएम सुजीत कुमार ने बताया कि “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित कराये जाने के लिए ग्राम पंचायतवार नोडल अधिकारी नामित किये गये है।

इस अवसर पर डीएम सुजीत कुमार, एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव,सीडीओ डॉ0 रवि किशोर त्रिवेदी,एडीएम (न्यायिक) डॉ0 विश्राम एव एएसपी समर बहादुर सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

Ashok Kesarwani- Editor
Author: Ashok Kesarwani- Editor